Tuesday, 3 May 2011

तोबा -तोबा

तोबा-तोबा

हमे तुम संग प्यार हुआ तोबा तोबा ।

मेरा और दिल का हाल ना पुछेये गा,

तेरे इशक का खुमार हुआ तोबा तोबा

तुम से प्यार का इजहार हुआ तोबा तोबा ।

मेरा दिल मुझ से खो गया तोबा तोबा,

मेरे दिल का वो हक़दार हुआ तोबा तोबा ।

हा वफा वफा फ़िज़ायो में गुल गयी तोबा तोबा ,

वो इस कदर वफादार हुआ तोबा तोबा ।

अर्पण मेरी बिगड़ी कोई तो बनाये ,

ऐसा ना कोई अवतार हुआ तोबा तोबा .


राजीव अर्पण।

No comments:

Post a Comment