डूबने वाले ने
डूबने वाले ने किस -किस को ना पुकारा होगा ,
आखिर सोच के डूबा होगा ,जन्म फिर दुबारा होगा !
इंसानों की भीड़ थी दूर तलिक मेरे चारो और ,
हम हर किसी को देखा किये के कोई तो हमारा होगा !
हम उसे यहा -वहा इधर -उधर सब कही देखा किया किये ,
सोच के हमे भी इधर उधर ढूंढ़ता वो नेन कजरारा होगा !
हम उन्हें देख कर सहम कर सिमट के खड़े रहे ,
देखा किये कब गले से लिपटने का इशारा होगा !
अर्पण यह रंगीन जहान ओर यह हसीन मगरूर जवानिया ,
यहा हर किसी का कोई ना कोई तो प्यारा होगा !
राजीव अर्पण
No comments:
Post a Comment