जो गया
यह मुझ को क्या हो गया है ,
यह दिल मेरा कहा खो गया है !
चलती हुई लहरों पर भी ,
मेरा मुकदर सो गया है !
जिसने हम को आंसू दीये थे !
आज वो खुद क्यों रो गया है !
हवा के कफिले पे आंसू गये है ,
यह बादल पिया के देश को गया है !
कहा है अर्पण कोन है अर्पण ,
अरी बाबरी अभी जो गया है !
राजीव अर्पण
No comments:
Post a Comment