Tuesday, 20 November 2012

यह सरूरे इलाहीई है

    यह सरूरे इलाहीई है   

अर्पण यह सरूरे इलाहीई  है ,
उस खुदा की ख़ुदाई है .
यह उस की रहम दिली है ,
तुम संग उसकी वफाई है .
बक्शी है रहमत तुमको ,
दी कलम मे प्यार की सहाई है .
रगों मे खून दोड़ता है ,
जब भी लिखी रुबाई है .
महकता है तेरा रोम-रोम ,
जब भी कोई नज्म गाई है .
जगमगाता है अन्दर का सनाटा ,
जब गजल की आवद आई है  
अर्पण पूरा है कुछ नही चाहिये ,
अभी गीत ने दिल मे ली अंगडाई है 
            राजीव अर्पण         

  

No comments:

Post a Comment