तुम भी किसे प्यार करना
जिन्दगी पे एक उपकार करना ,
तुम भी किसी से प्यार करना .
यह फूलो के रंग उनकी महक है ,
अपनी जिन्दगी गुलजार करना .
*******तुम भी किसी से प्यार करना
लाख कमिया रही हो जिन्दगी मे ,
जिन्दगी अपनी किसी पे निसार करना .
******तुम भी किसी से प्यार करना
उस ने भोलेपन मे जो किये वादे ,
उन वादों पे इतबार करना .
******तुम भी किसी से प्यार करना
डाल पे बैठे दो प्यारे पंछी ,
उन की हर अदा को दिल मे भरना .
*****तुम भी किसी से प्यार करना
राजीव अर्पण
फिरोजपुर पंजाब भारत
No comments:
Post a Comment