गहरी साजिश
गहरी साजिश कर दुनिया से यह दुनिया दारी है ,
दुनिया में दुनियादार ही जीने का अधिकारी है !
तूँ सारी प्यारी चीजे दुनिया से फरेब से छीन ले ,
यह ही आज कल की सोच है यही समझदारी है !
दुनिया को बुध्दू बना जादू दिखा बहक जा ,
जिन्दगी एक खेल है तू रहबर है मदारी है !
लुटने वाले ना समझे गे तेरे प्यार तेरी वफा को
होश कर समझदार बन ,क्यू हुआ जा रहा भिखारी है ,
माना के तूं उसे प्यार करता है दिलो जान से ,
अर्पण खुद को भी बचाना खुदारी है तेरी जुमेदारी है !
राजीव अर्पण
**************
जिंदगी की चाल
सुस्त है जिंदगी की चाल ,
जरा तेज कर दे ,
ऐ मेरे रहबर मेरे मसीहा ,
मेरी झोली फूलो से भर दे !
तरसता है जिया ,
दामन नही भरता ,
मुझे कोई महबूब दे ,
मुझे तूं मशहूर कर दे !
सुस्त है जिंदगी की चाल ,
जरा तेज कर दे !
राजीव अर्पण फिरोजपुर
शहर पंजाब भारत
No comments:
Post a Comment