तपती जमीन पर
तपती जमीन पर चले थे हम ,
यह तब कि बात है जब भले थे हम !
उस को जिन्दगी माना दिल में जगहा दी ,
कम उमर थे मनचले थे हम !
जोश था ,जवानी थी चाहत थी ,
मगर तब भी गुरबत के तले थे हम !
जवानी में चाह थी असमा पाने की ,
मासूम थे हीनता में पले थे हम !
वो कमसिन थी हुस्न की मल्लिका ,
जब एक दूजे के गले मिले थे हम !
राजीव अर्पण
फिरोजपुर शहर पंजाब भारत
No comments:
Post a Comment