प्रभु
ग़ुरबत के मारो को ,
जिन्दगी से हारो को !
प्रभु तुम तो दगा ना देना ,
सहारा दे के अपना बना लेना !
इन मायूस इन लचारो को ,
किस्मत के मारो को !
यह किस से रोना रोये ,
फरियाद भी करे किस से ,
इन बे-बस ,बे -सहरो को ,
प्रभु तुम गले लगा लेना !
जिन्दगी के पर्दे में ,
यहा मोत है पलती !
तन्हा अँधेरो में ,
इन की उमरे है ढलती ,
प्रभु ओर जुल्म ना ढाना ,
ओर ना रुलाना इन बेचारो को ,
ग़ुरबत के मारो को ,
जिन्दगी से हारो को !
राजीव अर्पण
No comments:
Post a Comment